दुकानें 4 बजे तक ही खुलेंगी : डीएम श्रीवास्तव
18-20 घंटे बाद भी नहीं पहुँचे सीएम के आदेश
देहरादून। दुकानदारों में कल शाम आई खुशी को आज उस समय झटका लगा जब जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दोपहर में हुई पत्रकार वार्ता में कहा कि अभी दुकानें चार बजे तक ही पूर्व की व्यवस्था के अनुसार खुलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक उन्हें ऐसे कोई आदेश प्राप्त नहीं हुये हैं।
ज्ञात हो कि कल शाम प्रदेश के मुखिया TSR ने अधिकारियों के साथ अपने मुख्यमंत्री आवास पर ली गयी बैठक में व्यवसायियों को राहत देते हुये प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोले जाने के आदेश जारी करते हुये कहा था। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह सहित अन्य आला अफसरों, सचिवों व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी़ एवं पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार आदि के साथ हुई बैठक में इस महत्वपूर्ण बिन्दु के साथ-साथ अन्य कुछ बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री की सहमति की खबर तकरीबन शतप्रतिशत मीडिया व प्रिंट मीडिया में प्रमुखता से छापा व दिखाया गया था। अब शेष आपके बिन्दुओं व कथनों का क्या ..?
मजे की बात तो यह है कि जब मुख्यमंत्री के आवास पर हुई बैठक के निर्णय और आदेश मात्र एक से डेढ़ किलोमीटर दूर सचिवालय और सचिवालय से, सचिवालय के सामने राजपुर रोड स्थित डीएम कैम्प कार्यालय तक 18-20 घंटे बीत जाने के उपरान्त भी नहीं पहुँचे तो फिर पर्वतीय जनपदों तक पहुँचने में कितना समय लगेगा? जबकि डिजीटल और आनलाईन व्यवस्था पर उत्तराखंड सरकार भी करोंडो़ , अरबों रुपये खर्च कर चुकी है। फिर ये हाल, वाह रे वाह TSR वाह!
यहाँ याद दिलादूँ कि कोई पहली वार ऐसा नहीं हुआ है जब TSR ने पहले वाहवाही न लूटी हो भले ही बाद में…! सीएम कुछ बोलें और डीएम कुछ…! वाहवाही वटोरने का31 मार्च को परिवहन विभाग की बसें चलाये जाने का भी ऐसा ही कुछ मामला रहा था, फिलहाल जो भी हो, सीएम साहब आपके और डीएम वह भी राजधानी का, के बीच ये कम्युनिकेशन गैप अच्छा नहीं है! सीएम साहब अपने बोल और स्वर में दम भरिये दम। सरकार और जनता में इस तरह की अफवाहें या कयासबाजी को मत फैलने दीजिए! ये बेचारी जनता है आप पर टकटकी लगाए रखती है!क्यूँ बार बार जनता में खिल्ली उड़वाकर उसे अपनी पुलिस से ही धमकवाते हो?