आज दून में दो और कंटेनमेंट जोन तथा एक का क्षेत्र विस्तार एवं है डीएम के आदेश दून के लिए
देहरादून। आज डीएम श्रीवास्तव ने दुकानों व सरकारी कार्यालयों के बारे में गाईडलाईन के साथ आदेश जारी किये हें।
देहरादून। एक ओर पूरे प्रदेश को लाकडाउन मुक्त करने जैसी TSR सरकार की शुरू हुई कवायद और वहीं दूसरी ओर बढ़ते कन्टेनमेंट जोन से ऐसा लगने लगा है हमारी सरकार वास्तव में कुछ अलग ही तरह की वुद्धिमान सरकार है, कहने का तात्पर्य बडा़ सीधा सा है कि जनता को लाकडाउन मुक्त भी कर दिया और हितेषी होने का राग भी अलापेंगे और फिर दूसरी ओर बढ़ते कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या से बनते नये नये कन्टेनमेंट जोन के कारण जनता को टुकडो़ टुकडो़ में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होते क्षेत्र में पूर्ण लाकडाउन की मजबूरी बता समझाया जायेगा।
आज बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख कर लग रहा है कि शनै शनै अब पूरा देहरादून व प्रदेश ही कन्टेनमेंट जोन बन जायेगा।
इसी कडी़ में आज देहरादून के जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा देर शाम अलग अलग जारी तीन आदेशों के अनुसार डोईवाला तहसील के ग्राम फतेहपुर टाण्डा के हिस्से व दूसरे आदेश में ऋषिकेश के मोतीचूर लाईनपार को और तीसरे आदेश में गत दिवस दून नगर निगम के सतों वाली घाटी कंटेनमेंट जोन के क्षत्र का विस्तार कर दिया गया है।
इस प्रकार ऋषिकेश में तीन, डोईवाला में एक और 5/6 कन्टेनमेंट जोन हाल ही बन चुके हैं।