अब क्या TSR की सरकार भी क्वारंटीन होगी? और सभी सचिव भी!
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी में कोरोना संक्रमण।
देहरादून। आज TSR कैबिनेट के मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी एवं पूर्व मंत्री रही अमृता रावत में कोरोना संक्रमण की जानकारी के बाद सरकार की चिंता बढ़ गयी है।
ज्कैञात हो कि बिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर आये थे कुछ दिनों पहले दिल्ली से लोग, उसके बाद उनका आवासीय कार्यालय सील कर दिया गया था और होम क्वारंटीन का पर्चा लगा दिया गया था।
इसी बीच मंत्री सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठकों में भी शामिल होते रहे ऐसे में अब मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों के समक्ष भी चिंता बढ़ना लाजमी हो गया है।
कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक पारिवारिक या सम्पर्क में आये लोगो के सेम्पल लिए जा सकते हैं। हाँलाकि सतपाल महाराज ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है उनका भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
परन्तु माना यही जा रहा है की अब पूरी सरकार के लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है और सभी होम क्वारंटीन भी हो सकते है, तो ऐसे में सरकार क्वारंटीन हो सकती है?
हालांकि इस विषय मे अभी कोई भी आधिकरिक रूप से नही बोल रहा है।
ज्ञात हो कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के परिवार में मुकेश कौशिक भी कोरोना संक्रमित निकले हैं तथा मंत्री जी खुद किसी कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में किसी समारोह में आ चुके हैं। हाँलाकि उस पर गौर नहीं दिया गया।