अमृता रावत एम्स ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज होटल में क्वारंटाइन
देहरादून। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी व पूर्व मंत्री अमृता रावत को कोरोना संक्रमण पाये जाने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेष में भर्ती कराया गया है। जबकि सतपाल महाराज को तथा परिवार के अन्य सदस्यों को दून के एक वीवीआईपी बडे़ होटल में क्वारंटाइन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री अमृता रावत की गत दिवस कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद अब उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भेज दिया गया है।

यहाँ उल्लेख करना उचित होगा कि अधिकांश स्थानीय महिला संक्रमकों को दून मेडिकल में ही रखा जाता रहा है और पुरुषों को अवश्य ऋषिकेश एम्स भेजा जाता है। परन्तु यहाँ इलाज में भी भेदभाव की नीति या दोहरा रवैया कितना उचित है? क्या दून मेडिकल कालेज की व्यवस्था पर मंत्री जी को भरोसा नहीं है या फिर योग्य नहीं है?
पूर्व मंत्री अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर पर रह रहे सभी 41 लोगों के सैंम्पल लिए गए हैं। सभी सैम्पल प्राइवेट लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं बताया जा रहा है। हालाँकि कोरोना संक्रमण और कोविड19 को लेकर मन ही मन सभी के माथे पर सरकार सहित बल तो पड़ गये हैं पर बोल नहीं पा रहे है।