TSR सरकार के सभी मंत्री व मुख्यमंत्री भी क्वारंटीन में
कोरान आकँडा 907 पर,
ये तो ट्रेलर है, अभी तो सचिव और स्टाफ भी हो सकता है क्वारंटीन?
देहरादून। TSR कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत का पूरा मंत्रिमंडल क़्वारंनटाईन हो गया है। सभी मंत्री होम क़्वारंटाईन हो गए हैं। कि आज ही सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
ज्ञात हो कि सतपाल महाराज जी दो दिन पहले ही हुई कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे। तब इस बैठक में शामिल हुए उत्तराखंड के सभी मंत्री होम क़्वारंटाईन हो गए हैं।
उल्दलेखनीय है कि यह देश का पहला मामला है जब किसी मंत्री को कोरोना संक्रमण हुआ हो और उस मंत्री की बजह से मंत्री की वजह से पूरी सरकार को ही क़्वारंटाईन करना पड़ा हो।
इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मैदान कौशिक ने दी। समाचार एजेंसी ANI ने अपने ट्वीट के ज़रिए ये खबर बताई है।

यह भी अवगत हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क़्वारंटाईन वक्त में अपने निजी स्टाफ से भी मिलने को इनकार किया है। यहाँ यह भी बताना उचित होगा कि सबसे पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किसी से भी मिलने से इनकार कर दिया था। सतपाल महाराज की रिपोर्ट आने से पहले ही हरक सिंह रावत ने किसी से भी मुलाकात न करने का फैसला कर लिया था। अब सभी मंत्रियों ने किसी से भी मुलाकात न करने का फैसला किया है।
यह भी ज्ञात हो कि सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद आज सतपाल महाराज का कोरोना टेस्ट किया गया था। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। महाराज के स्टाफ और परिवार के कुल 22 लोग पॉजिटिव बताए गए हैं। सतपाल महाराज और उनकी पत्नी को एम्स में भर्ती किया गया है।
शाम को कोरोना आँटडा़ 907 पर पहुँचा
आज शाम 8 बजे के बुलेटिन के अनुसार 105 नये मामले दोपहर बाद मिलने से प्रदेश में यह आकँडा़ 907 पर पहुँच गया है
इन मामलों को देखते हुए प्रदेश के जिलों का वर्गीकरण दोबारा किया गया है। नैनीताल दोबारा रेड जोन में आ गया है जबकि उधम सिंह नगर जिला ग्रीन केटेगरी में आ गया है। बाकी सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं।
देहरादून में भी कोरोना के मामले बहुत अधिक बढ़ चुके हैं। इसको देखते हुए सम्भावना है कि देहरादून भी रेड जोन में जल्दी ही आ जायेगा। हाँलांकि इस बार वो बच गया है और उसको ऑरेंज जोन में रखा गया है।