कोरोना उत्तराखंड : 23 नए मामलों के साथ आंकड़ा 1066 पर
देहरादून। प्रदेश में आज जारी 2 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 23 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है वही उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 1066 हो गया है, जबकि राज्य में 8 लोगों की मत्यु भी हो चुकी है । इस समय 795 कुल एक्टिव केस राज्य में है।

बुलेटिन के अनुसार देहरादून में-1, नैनीताल में -1, हरिद्धार में – 9 , पौड़ी गढ़वाल में -1, चमोली जिले में 4 और 9 प्राइवेट लैब में मिली कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट सहित आज 23 लोगो में कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई है। अब प्रदेश में कोरोना पोसिटिव्र मरीज़ो का आंकड़ा 1 हजार 66 पर पहुँच चुका है।