हमारी खबर पर जागे, डीएम साहब शुक्रिया ऊहा पोह खत्म करने के लिए!
रात्रि करीब 10 बजे किया जारी शनिवार और रविवार की पूर्ण बंदी का आदेश!
बंद रहेंगे सभी दुकानों के साथ, सरकारी व निजी दफ्तर व बैंक एवं वाहन भी : डीएम
आवश्यक सेवाओं को छूट!
देहरादून। पोलखोल पोर्टल द्वारा “जनता को असमंजस में डाल, चैन की नींद ऐसे सोते हैं लोक सेवक, डीएम दून” समाचार प्रकाशित किये जाने के उपरान्त जारी शनिवार और रविवार सम्बन्धी बंदी का आदेश देर से ही सही, जारी तो हुआ और दून वासियों में व्याप्त असमंजस की स्थिति पर विराम तो लगा। इसके लिए हम डीएम साहब का शुक्रिया करते हैं। यही नहीं उनके द्वारा प्रजातन्त्र में जनता के चुने हुये नुमाइन्दे विधायक दल के नेता अर्थात सीएम के आदेशों के अनुपालन में देर से ही सही, लिए गये निर्णय और आज अभी जारी आदेश संख्या 2459/ सीपीओ/डीएम-2020 की सराहना भी करते हैं।
इसी क्रम में जारी जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत देहरादून नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सभी दुकाने,प्रतिष्ठान, देसी /विदेशी मदिरा की दुकानें, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सभी शासकीय /अर्ध शासकीय कार्यालय, बैंक, निजी कार्यालय बंद रहेंगे तथा आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि आवश्यक सेवाएं दवा की दुकानें, दूध की दुकान, फल सब्जी, टिफिन सर्विस, मांस मछली की दुकानें औद्योगिक इकाइयां स्वास्थ्य चिकित्सा, विद्युत,पेयजल, आवश्यक सेवाएं संचालित हो सकेगी.
—0—०—–०—–०—
यहाँ एक ऐसे उल्लेखनीय आदेश का जिक्र करना उचित होगा कि जो डीएम साहब के आज के उस प्रेस नोट के विपरीत जाकर ऊर्जा विभाग के यूपीसीएल के निदेशक मा.स. ए.के. सिंह द्वारा जारी किया गया है और अपने समस्त कार्कायालयों को बंद किये जाने के आदेश पहले स्व ज्ञान होते ही पारित कर दिए गये है।