बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण
निरंजनपुर मंडी बंद : मालदेवता- रायपुर हुई शिफ्ट : आर मीनाक्षी सुंदरम

देहरादून। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्दे नजर आज सचिव कृषि एवं विपणन, आर मीनाक्षी सुंदरम आईएएस ने निरंजनपुर सब्जी मंडी (नवीन मंडी स्थल) को अगले आदेशों तक के लिए बन्द कर दिया गया है और तब तक मंडी रायपुर ब्लाक खण्ड के (माल देवता ) ग्राम सभा स्थल पर शिफ्ट किये जाने के आदेश जारी कर दिये गये है। उक्त आदेश वैकल्पिक व्यवस्था के रुप में जारी किए गये हैं।
ज्ञात हो कि आपका न्यूज पोर्टल polkhol.in इस महत्वपूर्ण विन्दु पर भी, कि निरंजनपुर मंडी की वैकल्पिक वायवस्था पर समाचार प्रकाशित कर आवाज उठा चुका है।