कोरोना उत्तराखंड : 66 पॉजिटिव , कुल 2791
देहरादून। प्रदेश में आज अभी तक 66 नए मरीजों में कोरोना मरीज पाये गये हैं। इस तरह राज्य में संक्रमित का आंकड़ा 2791 पहुंच गया है राहत की बात यह है कि इनमें से 1909 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
आज पाये गये मरीजों में अल्मोड़ा में 11 , बागेश्वर में 7, नैनीताल 29, देहरादून में 8, पौड़ी गढ़वाल में 1, नैनीताल में 6, टिहरी गढ़वाल में 2, उधम सिंह नगर में1, उत्तरकाशी में1, चंपावत में1, चमोली में 2 तथा रूद्रप्रयाग से 3 सैंपल सैंपल पॉजिटिव मिले है।
आज 87 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जांच के लिए भेजे गए 54918 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 3772 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
अब तक पाये गये 2791 संक्रमित में से 1909 मरीज ठीक हो चुके है।
37 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
अब तक 18 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 827 है जिनका उपचार चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार रिकवरी रेट 68.40 प्रतिशत हो गया है।