सम्पूर्ण दून, डोईवाला व त्यूनी रविवार, मसूरी व चकराता वुधवार व शेष नगर क्षेत्र के बाजार शनिवार को रहेंगे बंद : डीएम
देहरादून। आज जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने को़विड-19 के अन्तर्गत सुरक्षात्मक पहलू को ध्यान में रखते हुये जनपद के मुख्य बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित करते हुये संख्त आदेश पारित किये हैं।

उक्त आदेश में देहरादून नगर निगम, गढी़ कैंट, प्रेमनगर एवं क्लेमनटाऊन सहित डोईवाला व त्यूनी के बाजार आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें रविवार को बंद रहेंगे। इसी प्रकार मसूरी व चकराता के बाजार वुधवार एवं शेष नगर, क्षेत्रों के बाजार शनिवार को बंद रहेंगै।
उल्लेखनीय यह नहीं कि बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित कर दिये गये बल्कि उल्लेखनीय तो यह है कि ये साप्ताहिक बाजार बंदी के आदेश कितने दिन और कब तक प्रभावी रहते हैं।