देहरादून। शाम के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 127 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि जिससे उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4642 हो गया है। जबकि प्रदेश में अभी तक 3212 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो चुके हैं तथा मौजूदा कोरोना संक्रमितों के अब1338 एक्टिव केस। ज्ञात हो की राज्य में अभी तक 55 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु भी हो चुकी है। राज्य मे अभी तक 106350 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव वहीं 9400 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी। 2232 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव तथा टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 3625 सैम्पल।

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के जनपदवार आंकड़ो पर नजर डालें तो | हरिद्वार 95 , नैनीताल 9, देहरादून 7, उत्तरकाशी 7, टिहरी 6, अल्मोड़ा 3 मामले पाये गये हैं।