कोरोना उत्तराखंड : आज नये 199 से संख्या 7065 तथा मौतें 76
देहरादून। राज्य में आज सबसे अधिक जनपद दून में, 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि ही होती जा रही है।
राज्य में कोरोना का कहर निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। आज प्रदेश में कोरोना के 199 नए कोविड मरीज मिले हैं।
इन नये 199 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 7065 हो गई है।

उत्तराखंड में 2955 केस एक्टिव हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 3996 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 76 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
आज जिलों में पाये गये मरीज :-
देहरादून में 74, अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 2, चंपावत में 17, हरिद्वार में 47, नैनीताल में 26, चमोली में 6, उत्तरकाशी में 7, उधमसिंहनगर में 3,
पिथौरागढ़ में 9, पौड़ी में 4 और रुद्रपयाग में 3 मरीज पाये गये हैं।