उत्तराखंड़ कोरोना : 208 नये मामले, कुल 8 हजार हुये पार तथा मौत का सैकडा़ के करीब 95 पर
देहरादून। संक्लमण लगातॎर अपना कहर बनाये हुये है। कोरोना के आज नए 208 मरीज मिले, जिससे अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8008 पहुंच गया है। जबकि मरीज 4847अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वंही 3028 केस अभी भी एक्टिव हैं। जबकि मौत का आंकड़ा भी 95 हो गया है।

राज्य हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार मरीजों की संख्या
अल्मोड़ा- 03, देहरादून –48
हरिद्वार – 23, नैनीताल – 10
पौड़ी-06, पिथौरागढ़-32
रुद्रप्रयाग-01, उत्तरकाशी-08
चमोली-01, चंपावत-10
टिहरी- 03, यूएस नगर-63
कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं।