कोरोना उत्तराखंड : 836 नये मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 21234, अभी तक 291 कोरोना से मौत
देहरादून। स्वास्थय विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 836 नये मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा राज्य में पहुंचा 21234 पर, अभी तक 291 कोरोना से मौत हो चुकी हैं। अभी तक 14437 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 6442 एक्टिव केस है। राज्य में अभी तक 291 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु भी हो चुकी है। अभी तक कुल 367512 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
अभी तक 15868 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी है।जबकि आज 9831 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ज्ञात हो कि आज टेस्टिंग के लिए लैब में 9286 भेजे गये हैं।।

कोरोना पॉजिटिव का जिलों में आज का आंकडा़ …
हरिद्वार – 220, देहरादून – 184, यूएसनगर – 112,नैनीताल – 97, टिहरी – 42, अल्मोड़ा – 34, पौड़ी – 32, रुद्रप्रयाग – 32, उत्तराकाशी – 31, पिथौरागढ़ – 28, चंपावत – 12, चमोली – 07 तथा बागेश्वर में 05 रहा है।