कोरोना उत्तराखंड : आज नये 658, देहरादून में 248, मृत्यु 12, कुल अब तक 360
देहरादून। आज हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 658 नए कोरोना के पाजिटिव आए हैं। 427 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं।
कोरोना से आज 12 मरीजों की मौत हुई है, अब तक प्रदेश में 360 लोगों की मौत हो चुकी है।

आज देहरादून में 248 ,हरिद्वार 82 और नैनीताल में 112 कोरोना पॉजिटिव मामले आए।
उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 26094 हो गयी है। वहीं उत्तराखंड में 17473 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
प्रदेश में अभी भी 8184 कॉविड के एक्टिव मामले है, हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 66.96 प्रतिशत हुआ है।