ई-लोक अदालत में 475 वादों का हुआ निस्तारण, 4,78,81,870 के – Polkhol

ई-लोक अदालत में 475 वादों का हुआ निस्तारण, 4,78,81,870 के

ई-लोक अदालत में 475 वादों का हुआ निस्तारण, 4,78,81,870 के प्रतिकर

देहरादून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आज ई-लोक अदालत में स्थापित 36 पीठों ने आज 475 वादों का निस्तारण किया तथा 4,78,81,870 के प्रतिकर (क्लेम) भी दिलाये गये।

ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश में आज ई-लोक अदालतों के माध्यम से सुलह समझौते के आधार पर हजारों वादों का आज निस्तारण किया गया। इसी कडी़ में देहरादून जनद की सभी अदालतों में आज स्थापित कुल 36 पीठों में मोटर वाहन दुर्घटना MACT के 74 वादों का निस्तारण हुआ जिसमें 3 करोड़ 78 लाख 52 हजार रुपये के क्लेम दिलाये गये तथा एन. आई.एक्ट 138 के 200 मामलों का निस्तारण किया गया। ऋण वसूली के 24 वाद निस्तारित करते हुये 5 लाख 84 हजार 736 रुपये की रिकवरी भी की गयी। फौजदारी के 83 शमनीय वाद तथा दीवानी मामलों के 54 ववाद सुलह समझौते के आधार पर निपटाये गये।डी एल एस ए की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नेहा कुशवाहा के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया कि ई-लोक अदालत की कार्यवाही आज कोविड 19 के चलते वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दोनों पक्षों को लिंक भेज कर पारदर्शिता के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सिविल जज (सी डि) मनीन्द्र मोहन पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में निपटाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *