दून की डीएल रोड, चमनविहार नये बनेऔर गुनियाल गाँव मुक्त कन्टेनमेंट क्षेत्र : डीएम
संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु निजी पैथोलाॅजी लैब्स को कडे़ निर्देश
जब कोरोना संक्रमण तीव्र गति से दून में पाँव पसार रहा है तो नगर निगम भी भूल गया सैनेटाईजेशन
देहरादून दिनांक 13 सितम्बर 2020 (जि.सू.का)। कोविड-19 संक्रमण के बढते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से निजी पैथोलाॅजी लैब्स के प्रबन्धकों/चिकित्सकों के साथ ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा विभिन्न लैब द्वारा जब सैम्पलिंग की जा रही है तो सम्बन्धित व्यक्ति का आधा-अधूरा पता अंकन किया जा रहा है, जिससे प्रशासन की टीम को सम्बन्धित का सर्विलांस करने में दिक्कत आ रही हैं। उन्होंने निजी लैब प्रबन्धकों को स्पष्ट निर्देश दिये कि आईसीएमआर की गाईड लाईन के अनुसार ही सैम्पलिंग करते हुए तत्काल पोर्टल पर सम्बन्धित का विवरण संकलित करें और जिन व्यक्तियों के कोविड-19 के सैम्पल प्राप्त किये जा रहे हैं का पूर्ण विवरण मोबाईल नम्बर एवं पता स्पष्ट रूप से अंकित किया जाय ताकि उनका प्रभावी सर्विलांस किया जा सके। उन्होंने सभी लैब्स स्वामियों को सैम्पलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिये ताकि लैब्स के आसपास संक्रमण न फैले। उन्होने कहा कि यदि कोई शासकीय विभाग/कार्यालय एवं अन्य संस्थान अपने कार्मिकों की कोविड-19 के दृष्टिगत सैम्पलिंग करवाने हेतु लैब्स की टीमों को बुलाते हैं तो सम्बन्धित लैब को इसकी सूचना सैम्पलिंग लेने से पूर्व जिला सर्विलांस अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के दूरस्त क्षेत्रों त्यूनी, कालसी चकराता, सहित सहसपुर, डोईवाला में स्थापित पी.एच.सी, सी.एस.सी सेन्टरों में रोस्टरवार आईडीएसपी की टीम द्वारा सैम्पलिंग कराई जाय ताकि कोविड-19 संक्रमण को दूरस्त क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके। उन्होंने जनपद की सीमाओं पर भी सैम्पलिंग बढाये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को तहसील स्तर पर प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में बनाये गये कन्टेंनमेंट क्षेत्रों से लोगों का अन्य क्षेत्रों में आवागमन की रोकथाम करें तथा मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें स्पष्ट निर्देश दिये कि जनपद में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले व्यक्तियों का जिला प्रशासन की टीम एवं पुलिस के सहयोग से चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 623 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 7585 हो गयी है, जिनमें कुल 4173 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 3179 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1089 सैम्पल भेजे गये।
आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 3785 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 4828 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 68987 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 384 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया।
कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों/कार्मिको हेतु 37 एन-95, 230 ट्रिपल लेयर मास्क, 28 सेनिटाइजर, 100 एग्सामिनेशन ग्लब्स वितरित किये गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 22 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 4893 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 121 व्यक्तियों के चालान किये गये। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 432 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 369 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 381 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 398 एवं काठगोदाम हेतु 294 व्यक्ति गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 10 वाहनों के माध्यम से 103 क्वींनटल फल-सब्जी वितरित की गयी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 176 ली0 दूध वितरित किया गया।
आज जिलाधिकारी ङा.श्रीवास्तव ने दून नगर निगम के डीएल रोड, चमन विहार को नया कंटेनमेंट क्षत्र और गुनियाल गाँव को कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र भी घोषित किये जाने के आदेश भी पारित किये हैं।
यहाँ उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि जब कोरोना संक्रमण के मामले तीव्र गति से बढ़ रहे हैं तो जन सामान्य की कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों से लापरवाही और उदासीनता के साथ साथ नगर निगम ने भी सैनेटाईजेशन के काम को कम्पलीट मानकर बंद कर दिया है और अब कहीं भी सैनेटाईजेशन का काम नहीं कराया जा रहा है।
ओ