कोरोना कोहराम : आज डीएम ने किये दून व विकासनगर में 12 क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन घोषित
स्थिति भयावह होने से पहले, कुछ कर लो साहब!
“उत्तराखंड की राजधानी दून में बढ़ते कोरोना प्रकोप और जन हाहाकार की चीख न जाने क्यों इन सत्ताधीशों और आला अफसरों को सुनाई नहीं दे रही है जबकि पूरा का पूरा शहर कंटेनमेंट जोन ही नजर आने लगा है। विगत करीव एक सप्ताह से निरंतर कोरोना संक्रमण अपने पाँव पसारता ही जा रहा है और कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बुलेटिन के अनुसार देहरादून की आठ हजार से अधिक हो गयी है फिर भी साहब और निजाम की ओर से इस दिशा में कोई भी जमीनी इंतजाम दिखाई नहीं पड़ रहे हैं जो कोरोना की रोकथाम में कारगर साबित हो रहे हों , क्यों साहब ?”
देहरादून दिनांक 15 सितम्बर 2020 (जि.सू.का)।जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित मकान नम्बर 383/8 इन्दिरा नगर बसंत विहार, नीलकंठ विहार नेशविला रोड, 152 अंकित विहार कौलागढ (आॅडिट कालोनी के सामने),43 माता मन्दिर रोड(मजार के सामने), ग्राम गंगोल पण्डितवाड़ी, दून विहार इंजीनियरिंग एन्कलेव-जाखन, डी-242-नेहरू कालोनी, मिठ्ठी बेहड़ी विंग नम्बर-4/1 प्रेमनगर, आर्केडिया ग्रान्ट मोहनपुर प्रेमनगर, तहसील विकासनगर अन्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-02 विद्यापीठ मार्ग बाबूगढ, वार्ड नम्बर-12 ग्राम मेहूवाला परगना पछवादून, वार्ड नम्बर-6 बाबूगढ में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 12 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित कस्तूरी चैक चकतुनवाला, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित 982-आवास विकास कालोनी वीरभद्र रोड़ ऋषिकेश तथा तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-13 मदीना बस्ती नवाबगढ तहसील विकासनगर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 3 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रभावी डेंगू मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा रायपुर क्षेत्र में 103 घरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के 21 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 431 कंटेनर की जांच करने पर 47 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। डेंगू मलेरिया अभियान के दौरान जनमानस को डेंगू के बारे में जानकारी दी गई तथा उससे बचने के उपाय बताए गए क्षेत्र में डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 144 व्यक्तियों के चालान किये गये। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 683 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 473 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक कोटा राजस्थान से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 94 एवं काठगोदाम से देहरादून 410 व्यक्ति पंहुचे व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 276 देहरादून से काठगोदांम हेतु 407 व्यक्ति गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 11 वाहनों के माध्यम से 105 क्वींनटल फल-सब्जी वितरित की गयी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 172 ली0 दूध वितरित किया गया।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 421 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 8391 हो गयी है, जिनमें कुल 4667 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 3477 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1437 सैम्पल भेजे गये।
आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 3895 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 4805 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 70196 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 389 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद के शहरी क्षेत्र सहित विकासखण्ड डोईवाला, कालसी क्षेत्र में 47541 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया।
कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों/कार्मिको हेतु 80 एन-95, 2500 ट्रिपल लेयर मास्क, 35 पीपीई किट, 150 वीटीएम वायल, 119 सेनिटाइजर, 550 सर्जिकल गलब्स, 800 एग्सामिनेशन ग्लब्स वितरित किये गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 32 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 4979 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।