कोरोना उत्तराखंड : आज रिकार्ड टूटा, नये मिले 2078 पॉजिटिव, दून में 668 तथा कुल आँकडा़ हुआ 40 हजारी मृत्यु आज 14
देहरादून। प्रदेश में आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के रिकार्ड 2078 नये मामले पाए गये हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 40085 तक पहुंच गई है।

अभी तक प्रदेश में कोरोना के 26973 रोगी स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। प्रदेश में आज 14 रोगियों की मौत हुई हैं। इनमे 2 रोगी एम्स, 2 दून अस्पताल में तथा 10 रोगी की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है।
कोरोना के नये मामले जिलेवार…!
देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, ऊधम सिंह नगर में 397, अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चम्पावत में 19, पौड़ी में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 146 एवं उत्तरकाशी में 67 मामले शामिल है।