कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने से दून जनपद में ग्यारह क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन घोषित : डीएम श्री वास्तव – Polkhol

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने से दून जनपद में ग्यारह क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन घोषित : डीएम श्री वास्तव

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने से दून जनपद में ग्यारह क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन घोषित : डीएम श्रीवास्तव

देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित फै्रण्डस एन्कलेव डिफेन्स कालोनी, पटेलनगर मकान नम्बर-305/4-2, न्यू कालोनी रांझावाला रायपुर, साई मन्दिर कैनाल रोड पर शिप्रा विहार कालोनी के गेट के सामने रायपुर, डील हाउस डील काॅलोनी, बालावाला, जागृति विहार नत्थनपुर (रिंग रोड़), 159 किशननगर बर्थवाल निवास, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत आवास ए-3 एवं ए-4 बैराज उपनगर।म, आमबाग गली नम्बर-2 के यू.के.जी अपार्टमेंन्ट तथा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित क्रिस्चिन विलेज सैंड जार्ज स्कूल बार्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 11 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम मेहूवालामाफी वन विहार, 150/04 धर्मपुर, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर 01 मिस्सरवाला कला एवं वार्ड नम्बर-5 बिचली जौली तथा तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-14 गावं शंकरपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 5 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा सहसपुर क्षेत्र में 123 घरों का निरीक्षण/सर्वे किया गया, जिसमें से 35 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 475 कंटेनर जांच करने पर 73 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा क्षेत्रवासियों को डेंगू से जागरूक करने हेतु पंपलेट वितरित करने के साथ ही जनमानस से डेंगू नियंत्रण हेतु अभियान में सहयोग करने को भी कहा। विगत वर्ष जनपद देहरादून में 21 सितंबर 2019 तक 2607 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है।

जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 412 व्यक्तियों के चालान किये गये। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक कोटा राजस्थान से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 175 व्यक्ति पंहुचे व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 264 व्यक्ति गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 12 वाहनों के माध्यम से 109 क्वींन्टल फल-सब्जी वितरित की गयी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 163 ली0 दूध वितरित किया गया।

जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 309 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमिxत व्यक्तियों की संख्या 10994 हो गयी है, जिनमें कुल 6469 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं।

वर्तमान में जनपद में 4241 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1539 सैम्पल भेजे गये।

आज जनपद अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आइवरमैक्टिन की 3275 टेबलेट व्यक्तियों को वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों हेतु 134 आईसीयू बैड रिक्त हैं।

आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 3369 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 3379 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 73219 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 419 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 49 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 70 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 5092 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।

कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों/कार्मिको हेतु 64 एन-95, 7265 ट्रिपल लेयर मास्क, 30 पीपीई किट, 300 वीटीएम वायल, 1820 सेनिटाइजर, 305 सर्जिकल ग्लब्स, 14300 एग्सामिनेशन ग्लब्स वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *