नैनीताल : हादसा बचा, नीचे लटकी पिकअप
(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। नगर के राजभवन रोड स्थित डीएसबी परिसर के समीप बृहस्पतिवार को शाम 3:00 बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लटक गई। सड़क के बीचो-बीच पिकअप के नीचे लटकने से कुछ घंटों के लिए आवाजाही बंद हो गई। आपको बता दे कि सूखाताल निवासी इस्लाम पिकअप में पत्थर लेकर कॉलेज की ओर जा रहा था।तभी कॉलेज के समीप आकर पिकअप बैक करते समय आगे का हिस्सा सड़क के नीचे लटक गया। राहगीरों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पेड़ से बांधकर रस्सियों के सहारे से पिकअप को रोका गया। और उसमे से पत्थर को बाहर निकाला गया इस दौरान एक पत्थर चालक के सर पर जा लगा। जिससे वह घायल हो गया। तभी चालक को राहगीरों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।