बार एशोसियेशन अध्यक्ष कंडवाल सड़क दुर्घटना में घायल, सिनर्जी आईसीयू में उपचाराधीन

देहरादून। आज दोपहर करीब 1 बजे जिला बार एसोशियेशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल आईएसबीटी के निकट एक होटल के पास एक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोटिल हो गये, उन्हें तत्काल सिनर्जी हास्पिटल ले जाया गया जहाँ वे अईसीयू में उपचाराधीन हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि विगत दिनों माननीय उच्च न्यायलय के आदेश पर बनी कोविड-19 में गठित मानिटरिंग कमेटी के एक सदस्य होने के नाते आशारोडी़ चौकी चेक पोस्ट को देखने जा रहे थे। रास्ते में उनके साथ यह हादसा हो गया। वे अपने दोपहिया वाहन से अकेले ही जा रहे थे, इससे कुछ देर पूर्व ही एक वरिष्ठ अधिबक्ता एवं भू. पू. अध्यक्ष रहे प्रेम चन्द्र शर्मा जी की माताश्री के स्वर्गवास हो जाने पर शोक संवेदना अर्पित कर आ रहे थे। अध्यक्ष कंडवाल के सिर में चोट का आना बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि स्वास्थय लाभ ले रहे हैं।