सरोवर नगरी नैनीताल वीकेंड पर पर्यटकों से रही गुलजार, टूरिस्ट कोरोना से वेखबर
(मेहरा गुँजन)
नैनीताल। सरोवर नगरी में वीकेंड में इस सप्ताह पर्यटको से नगरी गुलजार है। जैसे ही शासन द्वारा आने की छूट दी गई तो पर्यटको से नगरी गुलजार होने लगी है। और कोविड-19 महामारी के चलते 6 महीने के बाद डीएसए ग्राउंड बीते रोज पार्किंग फुल का बोर्ड लगा है। पंत पार्क, माल रोड, में भी पर्यटक चहल कदमी करते मौसम का लुत्फ उठा रहे थे।
सुबह शाम गुनगुनी ठंड हो रही है। और पर्यटक गर्म कपड़े खरीदने को मजबूर होकर खरीद रहे हैं। क्योंकि तराई भाबर में तो अभी भी तापमान अधिक है। लेकिन पहाड़ों की रानी सरोवर नगरी में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है।

औ
आज प्रातः भी नैनी झील में पर्यटक नौकायन का लुत्फ उठा रहे थे। और सूर्य देवता भी प्रसन्न है, खिलखिलाती धूप और गुनगुनी हवा दोनों से पर्यटक मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं।
लगभग सात माह बाद मिली ढील से पर्यटक इतने लापरवाह भी दीखे और उनकी सोशल डिस्किटेंसिंग और मास्क के प्रति उदासीनता ऐसा जता रही थी कि मानो कोरोना काल समाप्त हो गया हो।
फिलहाल प्रशासनिक व्यवस्था और लोंगों की खुद की जान के प्रति गम्भीरता या लापरवाही जैसी भी रही हो किन्तु सरोवरर नगरी में पर्यटकों की भीड़ से छः सात माह से ठप्प पडे़ कारोवारियों के चेहरों पर अवश्य रौनक दिखने लगी है।