एसडीएम विनोद कुमार ने पालिकाध्यक्ष का 128 घण्टे बाद आमरण अनशन तुड़वाया : पिलाया जूस
(गुँजन मेहरा)
नैनिताल। सरकार द्वारा बजट आवंटन न करने को लेकर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी व सभी 15 सभासद पालिका प्रांगण पर बीते एक सप्ताह से धरने पर बैठे हुए थे ।लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी न होने पर पालिकाध्यक्ष को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। पालिकाध्यक्ष को आमरण अनशन पर बैठे हुए 6 दिन हो चुके है। और उनके इस आमरण अनशन के संघर्ष में अन्य पालिकाध्यक्ष, नगर के फड़ व्यवसायी, व्यपार मण्डल,निकाय कर्मचारी, छात्र संघ समेत अन्य लोगो का पूरा समर्थन मिला।

शनिवार को देर शाम जिलाधिकारी सविन बंसल ने फोन पर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी से वार्ता कर यह आश्वासन दिया कि वह एक माह के भीतर उनकी मांगों को पूरा कर देंगे।जिसके बाद एसडीएम विनोद कुमार ने पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी का अपने हाथों से जूस पिलाकर आमरण अनशन तोड़ा।
सचिन नेगी ने कहा कि अगर एक माह के भीतर उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो उन्हें फिर से आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा।