सरोवर नगरी में पर्यटकों को कूड़े व बदबू से होना पड़ रहा रूबरू : पालिका प्रशासन नींद में
(रिपोर्ट गुंजन मेहरा)
नैनीताल। सुंदरता का प्रतीक कहलाने वाली सरोवर नगरी में बीते तीन दिनों से जगह जगह कूड़े के ढ़ेर दिखाई पड़ रहे हैं। वही छः महीनों बाद अब पर्यटक नगरी में पर्यटको का आगमन शुरू हुआ है। ऐसे में पर्यटकों को नगर में प्रवेश करते ही कूड़े के ढेर व बदबू से रूबरू होना पड़ रहा है। नगर में चारो तरफ कूड़े के ढेर दिखाई पड़ रहे हैं। पालिका कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगर की स्थिति चरमरा गई है। बीते तीन दिनों से हड़ताल पर जाने से नगर की स्ट्रीट लाइट बन्द पड़ी है।
ज्ञात हो कि पालिका व प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है उनकी नींद अभी टूटी नहीं है जबकि नगर बदबू व गन्दगी से त्रस्त है। एक तरफ नगर में जगह जगह कूड़े के ढेरों से बदबू आ रही जिससे जीना दूभर हो रहा है वही दूसरी ओर कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है और डेंगू के मच्इछरों को इस गन्दगी से कोरोना के साथ ही कई अन्य बीमारियों को भी खुला निमंत्रण है जिससे भी नगर के ही लोग प्रभावित होंगे।