कोरोना उत्तराखंड : राहत की ओर अग्रसर (?) किन्तु सावधानी की है अभी जरुरत
आज कुल 457, दून में 113
देहरादून। राज्य हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज का दिन भी राहत भरा रहा। प्रदेश में आज केवल 457 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 47502 हो गया है। ऐसे समय में हमें लापरवाही नहीं बल्कि और सावधानी की आवश्यकता है। आंकड़ों के इस खेल में सरकार खुश हो या न हो परंतु हमें अभी जश्न नहीं सतर्क रहने की जरुरत है। कम संख्या आने के कारणों में एक यह भी महत्वपूर्ण है कि अनेंकों प्राइवेट लैब ने सैंपलिंग करना बंद कर अथवा करा दिया गया है। यदि जांच ही नहीं होगी तो संख्या का कम आना तो स्वभाविक है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से घबराकर सैंपलिंग कम करवा दी गयी है। ताकि इससे कम से कम सरकारी आंकड़े तो सुधर जाऐं। जनता की हालत बिगडे़ या बने। सैंपलिंग न होने से लोगों की भीड़ में अनजान कोरोना पॉजिटिव भी घूमते ही रहेंगे, क्यूंकि उन्हें पता ही नहीं होगा कि वो संक्रमित है। ऐसे में मरीजों का नहीं सीधे मौत के आंकडों का बढ़ना भी तय है। वर्तमान में सूबे में 10066 जिनका इलाज चल रहा है। जबकि, 36646 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 580 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 11363 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलेवार चिन्हित हुए आज के मरीजों का विवरण…
देहरादून में 113, अल्मोड़ा 19, बागेश्वर 02, चमोली में 07, चम्पावत में 21, हरिद्वार में 129, नैनीताल में 16, पौड़ी गढ़वाल में 15, पिथौरागढ़ में 02, रुद्रप्रयाग में 05, टिहरी गढ़वाल में 27, ऊधमसिंहनगर 76 और उत्तरकाशी में 25 नए मरीज पाए गये हैं।