कोरोना उत्तराखंड : आज 493 कोरोना मामले, रही फिर राहत, दून में 174
देहरादून / नैनीताल। प्रदेश में कोरोना के मामले आज बढ़कर 47,995 हो गए। आज 493 कोरोना पॉजिटिव मामले आए तथा 1413 लोग ठीक होकर अपने अपने घरों को भी चले गए।
अब तक प्रदेश में कुल 591 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। आज राज्य में कुल 9,122 सक्रिय कोरोना मामले हैं। राज्य की डबलिंग दर 44.58 दिन हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट प्रतिशत 79.30 हो गयी है।
आज के जिलेवार आँकडे़…
अल्मोड़ा में 01, बागेश्वर में 06, चमोली में 13, चम्पावत में 15, देहरादून में 174, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 47, पौड़ी में शून्य , पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में 04, टिहरी में 65, यू एस नगर में 60, उत्तरकाशी में 40
जनपदों में अब तक के सक्रिय कोरोना मामले जो सामने आये….
अल्मोड़ा में 295, बागेश्वर में 109, चमोली में 250, चम्पावत में 243, देहरादून में 2971, हरिद्वार में 1506, नैनीताल में 945, पौड़ी में 630, पिथौरागढ़ में 260, रुद्रप्रयाग में 148, टिहरी में 346, यू एस नगर में 988, उत्तरकाशी में 431
जनपदों में अब तक कोरोना से हुई मृत्यु.…
अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर में 04, चमोली में 00, चम्पावत में 04, देहरादून में 289, हरिद्वार में 87, नैनीताल में 109, पौड़ी में 18, पिथौरागढ़ में 04, रुद्रप्रयाग में 01, टिहरी में 03, उधमसिंह नगर में 59, उत्तरकाशी में 06
नैनीताल में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव
(गुंजन मेहरा, नैनीताल से)
नैनीताल। नगर में मंगलवार को पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि आज नगर में पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिसमे से पॉपुलर कम्पाउंड मल्लीताल में एक व्यक्ति आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आया है। वही चार लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। जो कि इन्कम टैक्स ऑफिस, इंदिरा मार्केट,मॉल रोड व कैंट तल्लीताल के निवासी हैं।
पीएमएस ने बताया कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।