महरोड़ा ग्राम सभा में हेम आर्य ने जनता दरवार लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याए
(गुँजन मेहरा)
नैनीताल। वरिष्ठ कांग्रेसी हेम चंद आर्य बीते 2 सालों से लगातार नैनीताल विधानसभा के गांव गांव जाकर लोगो की समस्याओं को सुन रहे है।और अपने स्तर से उनको दूर भी कर रहे है। बता दे कि बीते 22 मार्च कोरोना काल के बाद से वे लगातार दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रो के असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर चुके है।
आज भी हेम चंद आर्य व वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पांडे के नेतृत्व में महरोड़ा ग्राम सभा में जनता दरवार लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना गया इस दौरान लोगो ने सड़क, पानी व किसानों की ऋण माफी की बात कही जिसपर हेम चंद आर्य ने कहा कि वे सत्ता में नही है फिर भी ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर डीएम व कमिश्नर से बात करेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पांडे, भीमताल ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल, विरेन्द्र बिष्ट,कौशल साह,टीका सिंह,दिनेश बुडलाकोटि,कुँवर राम,दयाल राम,गोपाल राम,कुंदन लाल,हरीश चंद,अनिल भुवन चंद योगेश,गौरीशंकर,भुवनेश्वर,टिका सिंह दीपक,मोहनराम।
12 अक्टूबर से शुरू होगी बास्केटबॉल प्रतियोगिता
नैनीताल। कोरोना महामारी के चलते जिला क्रीड़ा संघ के खेल मैदान बीते छह महीने से सुने पड़े हुए थे।अब खेल के मैदान में खेल गतिविधयां जल्द ही शुरू होंगी। मार्च माह से खेल गतिविधियां प्रभावित हुई थी।लेकिन अब अनलॉक में जल्द ही डीएसए मैदान में प्रतियोगिताए आयोजित की जाएंगी।शनिवार को बास्केटबॉल सचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि 12 अक्टूबर से डीएसए मैदान में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जएगा।