छह माह बाद फिर पर्यटक नगरी में पर्यटको से लौटी रौनक
हार्ट अटैक आने से महिला की मौत बाद में निकली कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्ट गुंजन मेहरा
नैनीताल। छह माह से कोरोना की वजह से सरोवर नगरी एकदम शांत पड़ चुकी थी। लेकिन अब एक बार फिर से छह महीने बाद कोरोना काल मे प्रशासन की छूट के बाद सरोवर नगरी पर्यटको से पट चुकी है।छह माह बाद नगर के सभी होटल पैक हो चुके है। पार्किग फूल का बोर्ड लग चुका है।वाहनों से नगर की सभी पार्किंग पैक जो चुकी है।वाहनों की भीड़ के चलते माल रोड में जाम स्थिति बन चुकी है।पर्यटको का बढ़ता दबाव देख पुलिस भी दोगुना चौकन्नी हो गई है।वही एक तरफ मालरोड में वाहनों से जाम की स्थिति बनी हुई है तो दूसरी ओर सैलानी मालरोड की सैर करते नजर आए। सैलानी नैनीझील में नौकाविहार का आनंद लेने के साथ साथ लम्हो को यादगार बनाते नजर आए।
सैलानियों से नगर के अन्य पर्यटक स्थल भी पर्यटको से पटे रहें।
सरोवर नगरी के अन्य स्थलों में भी पर्यटक मौज मस्ती करते नजर आए।हिमालय दर्शन के दीदार को भी पर्यटक पहुँचे।सैलानियों ने घुड़सवारी कर टिफिन टॉप बारापत्थर की ओर रुख किया। इसी के साथ कई पर्यटको ने जू पहुचकर वन्य प्राणियों का दीदार किया। साथ ही कालाढूंगी मार्ग पर स्थित वाटरफॉल पर पर्यटक मस्ती करते नजर आए।वही प्रकृति प्रेमी पर्यटक सबुह से हिमालय दर्शन व स्नो व्यू की यादों को फोटोग्राफी कर कैमरे में कैद करते नजर आए।पर्यटको के छह माह बाद नैनीताल पहुँचने से व्यापारियों के चेहरों में काफी रौनक देखने को मिली है।व्यापारियों ने कहा कि अब पर्यटकों के आने से उनका खर्च निकलना शुरू हो चुका है।इस हफ्ते लगातार तीन दिनों की छुट्टी से पर्यटक यहां पर आए हैं तो कमाई में थोड़ा बढ़ोत्तरी हुई है।
हार्ट अटैक आने से महिला की मौत बाद में निकली कोरोना पॉजिटिव
नैनीताल। नगर के अवागढ़ कम्पाउंड निवासी एक महिला शनिवार को बुखार की शिकायत को लेकर बीडी पांडे अस्पताल चेकअप करवाने आई थी,और अचानक महिला चक्कर आकर गिर गई और महिला मौके पर मौत हो गई।
58 वर्षीय नीलम पटवा अवागढ़ कम्पाउंड निवासी शनिवार की सुबह बुखार आने की वजह से दिखाने आई थी और चक्कर आकर गिर गई जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई।
अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि महिला की मौत हार्टअटैक से हुई है।महिला के परिवार वालो के अनुसार महिला को 1 सप्ताह पहले से बुखार था और उसका घर पर ही इलाज कर रहे थे। शनिवार की सुबह महिला को अस्पताल लेकर आए जहां पर उसकी चक्कर आने से मौके पर मौत हो गई।जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। प्रशासन द्वारा पाइंस श्मशान घाट में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया