कोरोना उत्तराखंड : आज नए 423, राज्य में कुल 56493
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज 423 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56493 पर पहुंच गया है। अभी तक 49631 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके, देश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 5682 एक्टिव केस हैं।
अभी तक राज्य में 814 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।

राज्य मे अभी तक 781170 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 15986 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है, जबकि 11586 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव तथा टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 11399 सैम्पल।
आज के जिलेवार आंकड़े ……
देहरादूनमें सर्वाधिक 150, नैनीताल – 62, अल्मोड़ा – 49, हरिद्वार – 37, पौड़ी – 28, यूएसनगर – 22, उत्तराकाशी – 21, रुद्रप्रयाग – 17, टिहरी – 12, पिथौरागढ़ – 12, बागेश्वर – 08 एवं चंपावत में 05 मरीज पाये गए।