खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते मिष्ठान भंडारो की दुकानों की छापेमारी
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। आगामी त्यौहार नवरात्रि, दशहरा व दीवाली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग भी सतर्क हो चुका है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश कुमार और राजेश शर्मा द्वारा नगर के तल्लीताल व मल्लीताल में दुकानों व मिष्ठान भंडार ऊपर छापेमारी की गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मल्लीताल बड़ा बाजार के गर्ग एंड संस से कुट्टू आटे के सैंपल लिए गए हैं। जिनको जांच के लिए भेजा जाएगा वही मल्लीताल स्थित मामुज स्वीट पर छापेमारी की गई जिसमें उन्होंने कहा कि कुक खामियों के साथ बाकी सब कुछ ठीक है। इस दौरान उन्होंने मिठाई के सैंपल भी चेक किए तथा मिठाई बनाई जाने वाली घी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मिठाइयों में निर्मित डेट लिखनी अति आवश्यक है जिससे ग्राहकों को पता चल सके कि मिठाई कितनी पुरानी है।