महिला ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया
(गुँजन मेहरा)
नैनीताल। नैनीताल में एक महिला ने पति पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला की ओर से मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी गई है। इसमें कहा गया है कि उसका पति रोजाना उसके साथ गाली-गलौच तथा मारपीट करता है। विरोध किए जाने पर वह जान से मारने की धमकी भी देता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।

स्नोव्यू निवासी महिला ने शिकायती पत्र में कहा है कि सोमवार रात्रि में उसके पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने घर में काफी तोड़फोड़ भी कर दी। विरोध किया गया तो धमकी भी दे दी। उन्होंने पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।