गज़ब : दिल्ली के पैसिफिक मॉल में अयोध्या राम मंदिर की 25 फुट ऊंची प्रतिकृति
(डिम्पल राना)
नई दिल्ली। दिल्ली के सुभाष नगर में पैसिफिक मॉल में अयोध्या राम मंदिर की 25 फुट ऊंची प्रतिकृति स्थापित की गई। राम मंदिर के इस मॉडल को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। मंदिर के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ सी मची हुई है। पैसिफिक मॉल के प्रबंधन का कहना है कि दिवाली से को ख्याल में रखकर राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गया है। जिस तरह से कोरोना वायरस की वजह से माहौल में नकारात्मकता फैली है उसे दूर करने के लिए इससे बेहतर आइडिया और क्या हो सकता था। प्रबंधन का यह भी कहना है कि अक्टूबर और नवंबर के महीने में त्यौहारों की वजह से ग्राहकों की आवक ज्यादा रहती है, इसके साथ ही इन दो महीनों में लोग भक्ति भाव में डूबे रहते हैं।लगभग 40-45 दिनों में बनकर हुआ तैयार भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति बनाने में करीब 80 विशेषज्ञों की मदद ली गई और करीब 40 से 45 दिन की मेहनत के बाद इसे स्थापित किया गया।