नगर में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर जिला प्राधिकरण ने अपनाया सख्त रुख, चलाया ध्वस्तीकरण करण अभियान
नैनीताल। नैनीताल में अवैध रूप से भवन निर्माण करने वालो के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण सख्त हो चुका है। गुरुवार को प्राधिकरण की टीम ने जहा एक तरफ अवैध रूप से बन रहे टिन सेट का ध्वस्तीकरण किया वही दूसरी तरफ मल्लीताल पोस्ट ऑफिस मार्ग में एक दुकान स्वामी द्वारा दुकान के भितर किये जा रहे खुदान कार्य रुकवा दिया।जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण की टीम सहायक अभियंता सतीश चौहान ने नेतृत्व में गुरुवार को सबसे पहले रामा कॉटेज मल्लीताल परिसर में पहुची। जहां पर दिलशाद की ओर से अवैध रूप से बनाये गए 2012 के टीन सेट का ध्वस्तीकरण किया।इसी दौरान प्रदेश के एक काबीना मंत्री ने जिलाधिकारी को फ़ोन कर जानकारी दी कि बडा डाक घर मार्ग में स्थित हंस कृति आश्रम के समीप एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से खुदान कार्य किया जा रहा है। काबीना मंत्री के फ़ोन के बाद हरकत में आये जिलाप्रशासन व प्राधिकरण की टीम ने तत्काल मोके पर पहुच कर अवैध रूप से किये जा रहे खुदान कार्य को रुकवा दिया गया। प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध ने बताया कि नगर में अवैध रूप से निर्माण कार्य करने वालो के खिलाफ प्राधिकरण की कार्य वाही आगामी दिनो मे जारी रहेगी।