पारिवारिक विवाद के चलते 21 वर्षीय युवक ने गटका ज़हर
देवभूमि व सिटी इलेवन ने जीते मैच
(गुँजन मेहरा)
नैनीताल-नैनीताल मेट्रोपोल में 21 वर्षीय युवक आसिफ खान ने पारिवारिक कलह के चलते कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि युवक को कीटनाशक खाता देख उसके परिजनों द्वारा तत्काल ही उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर प्रखर गंगोला ने बताया की युवक का प्राथमिक उपचार किया गया है जिसके चलते उसकी स्थिति में सुधार आने के बाद युवक को उपचार बाद घर भेज दिया गया है।
देवभूमि व सिटी इलेवन ने जीते मैच

नैनीताल। जिमखाना व जिला क्रीड़ा संघ के सहयोग से डीएसए मैदान में चल रही स्व कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को भी जारी रही। इस दौरान मैदान में दो मैच खेले गए। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रीम इलेवन ने 19 ओवर में सभी विकेट गवाकर 115 रन बनाए। जवाब में देवभूमि ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। वही दुरसे मैच में एफसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन का लक्ष्य खड़ा किया।जवाब में सीटी इलेवन ने 18 ओवर में मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर जीत हासिल की। इस दौरान निर्णायक में दीपक भंडारी,विनय चौधरी,मो.बिलाल व रियान सैय्यद मौजूद रहे,वही स्कोरर की भमिका में धीरज पांडे व अर्जुन बिष्ट थे।