कांग्रेस अध्यक्ष इस सेशन के प्रवक्ताओं को पार्टी लाइन की 2 नवम्बर को देंगे टिप्स
(वीना पाठक)

शिमला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों, प्रदेश प्रवक्ताओं एवं प्रदेश कांग्रेस सचिवों की बैठके 2 व 3 नवम्बर को कांग्रेस मुख्यालय राजीव में बुलाई गई है।इन बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर करेगें।
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि 2 नवंबर को सुबह 11 बजे जिला अध्यक्षों की बैठक होगी और इसी दिन दोपहर बाद 1.30 बजे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं का एक ट्रेनिंग सेशन होगा। कांग्रेस अध्यक्ष इस सेशन में प्रवक्ताओं को पार्टी लाइन के टिप्स देंगे।लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना और सरकार के जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ मुखर होना इन सब पर गहन चर्चा की जायेगी।
किमटा ने बताया कि 3 नवंबर को प्रातः 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारी व विभागों के प्रभारियों की बैठक होगी।इस बैठक की अध्यक्षता भी कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर करेंगे।उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी की आगामी गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।