आम जनता को परेशान करने के आरोप में युवा कोंग्रेसियो ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
गुंजन मेहरा,,
नैनीताल। नैनीताल यूथ कांग्रेस विधानसभा के अध्यक्ष पवन जाटव के नेतृत्व में शनिवार को मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में पवन जाटव ने कहा पुलिस नगर में आने वाले पर्यटकों व आम जनता को चालान के नाम पर परेशान कर रही है।कहा कि पर्यटको से ही नैनीताल में रोजगार है और पुलिस द्वारा उन्हें चालान के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है।वही टैक्सी चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब टैक्सी चालकों को भी चालान के नाम पर परेशान कर रही है।इस दौरान पवन जाटव व उनके साथियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की व काफी नोकझोक हुई।
इस पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस नियमो का उल्लंघन करने वालों पर हमेशा कार्यवाही करती आई है और आगे भी नियमो का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई करती रहेगी।
इस दौरान नितिन जाटव,राहुल, शाहिद,व आकाश मौजूद रहे।