आज नजरआ आएगा आसमान में ब्लूमून

(गुंजन मेहरा, नैनीताल)
नैनीताल।आज का चांद आसमान में ब्लू मून नजर आएगा।इस साल में ब्लू मून का तात्पर्य नीले रंग से नहीं है बल्कि वह आकाश में 14 प्रतिशत बड़ा व 30 फीसद से अधिक चमकीला दिखाई देगा।

प्रशिक्षण विज्ञान शोध संस्था और इसके खगोल विज्ञान एक डॉ शशि भूषण पांडे ने बताया कि अक्टूबर माह में दो फुल मून यानी पूर्णिमा है। औसतन दो से 3 वर्ष के दौरान एक महा ऐसा भी आता है जब दो बार पूर्णिमा होती है ब्लू मून को लेकर धारण है कि चांद एक हिस्सा नीले रंग का नजर आता है वास्तव में पूर्णिमा को चंद्रमा की चमक अधिक बढ़ जाती है और वह अन्य पूर्णिमा की तरह अधिक से अधिक नजर आता 19 साल में 7 बार ब्लू मून होता है क्योंकि हमारे और परिवार के ग्रह में चंद्रमा का अपना विशेष आकर्षण है और वह सभी ग्रहों से बड़ा व अधिक चमक के साथ नजर आता है।