मल्लीताल पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
(गुंजल मेहरा)
नैनीताल। जिला मुख्यालय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव व रोकथाम हेतु नगर के मल्लीताल में रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लोगो को जागरूक करने के लिए पुलिस कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया व जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे मल्लीताल पुलिस द्वारा मल्लीताल कोतवाली से शुरू होकर गाड़ी पड़ाव, जय लाल शाह बाजार, अंडा मार्किट, बड़ा बाजार, गोलघर, घोड़ा स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, बैंड हाउस, गुरुद्वारा, नैना देवी मन्दिर, तिब्बती बाजार, डीएसए पार्किंग से मल्लीताल कोतवाली तक जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान बाजार,दुकानों व खरीदारी करने आये क्षेत्र के लोगो के साथ पर्यटको को कोविड संक्रमण के बचाव हेतु मास्क पहनने, साबुन से बार-बार हाथ धोने और आपस में दो ग़ज़ की दूरी बनाने की अपील की गई। साथ ही संक्रमण से बचाव हेतु स्लोगन तख्तियों का प्रयोग किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार साह, वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस, उप निरीक्षक पुष्पा बिष्ट, सोनू बाफिला, हरीश सिंह, व थाने के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।