नैनीताल : सादगी के साथ मनाया उत्तराखंड स्थापना दिवस
(गुँजन मेहरा)
नैनीताल। नैनीताल में 21 वा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया गया।जिसमें जिलाधिकारी सविन बंसल ने गांधी मूर्ति पर माल्यापर्ण कर शहीद आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित किए।इस दौरान कोरोना वरियर्स चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित “विकसित होता उत्तराखंड बाते कम काम ज्यादा” पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
21 वे राज्य स्थापना दिवस पर जनपद प्रभारी कौशिक ने कहा कि लम्बे आंदोलन के बाद राज्य का निर्माण हुआ है। राज्य की कल्पना को साकार करना संकल्प है।इस दौरान राज्य आंदोलन कारी मनोज जोशी, लीला बोरा, रघुवीर सिंह नेगी, कंचन चन्दोला समेत अन्य लोगो को सम्मानित किया गया।वही कोरोना वरियर्स चिकित्सक डॉ एमएस दुग्ताल, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ ममता समेत अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।इस दौरान सरिता आर्य, रोहित मीणा, केएस टोलिया, एसएस जंगपांगी आदि मौजूद रहे।