बाजार में जाम हटाने के बजाए मोहल्लों में चालान काटने में व्यस्त पुलिस – Polkhol

बाजार में जाम हटाने के बजाए मोहल्लों में चालान काटने में व्यस्त पुलिस

बाजार में जाम हटाने के बजाए मोहल्लों में चालान काटने में व्यस्त पुलिस

कांग्रेस कायॅकताॅ पहुंचे एसपी सिटी दफ्तर, अनैतिक चालान रोकने की मांग उठाई

हल्द्वानी। शहर में व्याप्त ट्रैफिक समस्या के समाधान और अनावश्यक रूप में गलियों व लिंक मार्गो में आम जनता के गलत चालान किए जाने से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाटीॅ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुमित ह्रदयेश व महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में एसपी सिटी को ज्ञापन दिया। साथ ही आम नागरिको अनैतिक चालान से छुटकारा देने की मांग की, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है की शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाना तो दूर पुलिस गलियों में जाकर आम नागरिकों के अनैतिक चालान कर उनका उत्पीड़न कर रही है और अत्याधिक राशि में चालान कर लोगों को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
जल्द शहर को यातायात की समस्या से निजात दिलाने की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर गली मोहल्लों में चालान की प्रक्रिया बंद नहीं की गई तो कांग्रेस आम जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान सुमित हृदयेश, राहुल छिमवाल, हेमन्त बगड़वाल, महेश शर्मा, जगमोहन चिलवाल, सतनाम सिंह, डॉ मयंक भट्ट, गोविंद बगड़वाल, राजीव जायसवाल, नरेश अग्रवाल, राजेन्द्र बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, संदीप भैसोड़ा, गिरीश पांडे, सरफराज अहमद, नितिन भट्ट, अबरार सिद्दीकी, इक़बाल अंसारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *