सरकार द्वारा धान क्रय केंद्रों पर तौल बंद किये जाने से कालाढूंगी के किसानों की मजबूरी
क्या उत्तराखंड सरकार लेगी इन छोटे किसानों की सुध?
(रिपोर्ट – भगवान मेहरा)
नैनीताल – कालाढूंगी विधानसभा के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सरकार द्वारा धान क्रय केंद्रों पर तौल बंद कर दी गई है जिस कारण किसानों को औने पौने दामों पर धान बिचौलियों को बेचना पड़ रहा है सरकार द्वारा धान क्रय केंद्रों पर लक्ष्य पूरा होने की बात कही जा रही है जबकि सरकार ने यह भी कहा था कि शेष बचे हुए किसानों का धान आर एफ सी केंद्रों पर तोला जाएगा परंतु आर एफ सी केंद्रों पर भी किसानों की फसल नहीं खरीदी जा रही है जिस कारण किसानों को मजबूरन अपनी फसल बिचौलियों को बेचनी पड़ रही है किसानों ने कहा कि जहां सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है वही इस तरह से किसानों के साथ भेदभाव करना किसानों की बदहाल स्थिति को दर्शाता है।
वहीं सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल जो कि धान क्रय केंद्रों में शुरू किए गए थे लक्ष्य पूर्ति होने के कारण बन्द कर दिया गया है।
उक्त कथन एक पीड़ित किसान धीरज रौतेला ने करते हुए बताया कि उत्तराखंड सरकार व संबंधित अधिकारियों को तत्काल हस्तक्षेप करके हम छोटे किसानों की सुध लेनी चाहिए।