नैनीताल : कोरोना संक्रमण के प्रति एनसीसी कैडेट्स द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया
(रिपोर्ट गुंजन मेहरा)
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल, हल्द्वानी व अल्मोड़ा में एनसीसी कैडेड के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना संक्रमण को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। नैनीताल में एनसीसी 79 यूके बटालियन द्वारा यह अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लोगो को मास्क बाटे गए व पोम्पेल्ट देकर कोरोना के प्रति सजग रहने के लिए कहा गया।
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे आर्मी के सुपरवाइजर सुरेश सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर एनसीसी ने जनजागरूकता अभियान चलाया है। अभियान के तहत नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में एनसीसी कैडेट्स द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सुझाव व उपाय लोगो को बताए इसके अलावा जिन लोगो ने मास्क नही पहने उन्हें मास्क दीए गए साथ ही मास्क की उपयोगिता बताई गई। इसके अतिरिक्त पोम्पेल्ट देकर लोगो को कोरोना से सजग रहने को कहा गया। एनसीसी कैडेट्स यह अभियान नगर के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, तल्लीताल गांधी चौक, बीडी पांडे के तीराह, मॉल रोड व बाजार आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इस दल में 2 दर्जन से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया उनका यह अभियान रविवार को भी जारी रहेगा।