कोरोना उत्तराखंड : आज 516 नए मामले आए
प्रदेश में अभी तक 68838 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अभी तक 1251 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। अब तक 1291791 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आज के आंकड़े…
देहरादून – 194,हरिद्वार – 68, नैनीताल – 67, यूएसनगर – 47, अल्मोड़ा – 33, पिथौरागढ़ – 26, पौड़ी – 20, चमोली – 17, चंपावत – 16, टिहरी – 10, उत्तराकाशी – 08, रुद्रप्रयाग – 07 तथा बागेश्वर में 03 मरीज पाये गए हैं।