मल्लीताल पंत पार्क बना दो पहिया पार्किंग अड्डा
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नगर के मल्लीताल पंत पार्क इन दिनों दो पहियाँ वाहनों का अड्डा बन चुका है। वाहन इस तरह खड़े किए जा रहे हैं कि कई बार पालिका कर वाहनों को आने जाने के लिए जगह नहीं मिल पा रही।
बतादें कि पंतपार्क के पास प्रवेश गेट पर ही साफ शब्दों में नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है। लेकिन बावजूद इसके भी लोग गेट के अंदर पंत पार्क भी व्यक्ति आकर यहां वहां वाहनों को खड़ा कर चला जा रहा है। जिसके बाद पालिका, विद्युत व जल संस्थान के वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। बतादें कि यह क्षेत्र वीआईपी पार्किंग के लिए रिजर्व है।
हालांकि पार्क के मुख्य गेट पर पुलिस का बेरियर व नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है। लेकिन इन दिनों स्थानीय व पर्यटकों ने अपने वाहन पार्क कर इस स्थान को पार्किंग बना दिया है।
पालिका ईओ का कहना है कि वह स्थान वीआईपी के वाहनों की पार्किंग लिए चयनित किया गया है। जहां कोई स्थानीय या पर्यटक वाहन नहीं लगा सकता। जिसके लिए वहाँ पर पुलिस द्वारा बेरियर भी लगाया गया है।
वहीं कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस उक्त स्थान में वीआईपी की गाड़ी लगाने में मदद करती है। इसके अलावा पुलिस को किसी को रोकने का अधिकार नहीं है। क्योंकि पार्किंग स्थल पालिका के अंतर्गत आता है।