नारी सेवा समिति के तत्वाधान में लोगो को किया गया जागरूक
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नारी सेवा समिति उत्तराखंड के तत्वाधान में सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कुमाऊं उत्सव का आयोजन शनिवार को रामलीला मैदान शेर का डांडा 7 नम्बर में उत्तराखंड के पारंपरिक लोकगीत एवं लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि अभिलेखागार संस्कृति विभाग के निदेशक अजय कुमार, विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के मारुति साह, रामलीला समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह बिष्ट सचिव हरीश चंद्र पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्था की अध्यक्ष सरोज हर्ष ने अथितियों का पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान एक कदम स्वच्छता की ओर विषय पर चर्चा एवं प्रचार-प्रसार किया गया साथ ही लोगों को कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथियों ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो की प्रशंसा की।साथ ही कहा की कुमाऊं की पारंपरिक लोक कला के संरक्षण के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जाना चाहिए।
वही कार्यक्रम के निदेशक तरुण पांडे ने बताया कि विगत 15 दिनों से संस्कृकित धरोहर की लोक संस्कृति पर आधारित पारंपरिक लोग कलाओं का प्रशिक्षण किया जा रहा है।
वही नारी सेवा समिति द्वारा संस्कृकित धरोहर के संरक्षण एवं बाल विकास हेतु पारंपरिक एवं पौराणीक लोक कलाओं एवं विधाओं पर कलाकारों द्वारा सुंदर मंचीय प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में नन्दा राजजात यात्रा प्रदर्शन,लोक गीत,लोक नृत्यों का आयोजन कियस गया।वही कार्यक्रम संचालन हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया।
इस दौरान कलाकारों में हिमांशु, हरीश, नितेश, लक्ष्मण, प्राची बिष्ट, इंदु एवं पिंकी, गायन में चंदन मेहरा, पूजा, मोनिका, अजय कुमार, मौजद थे।