सक्रिय क्षय रोगियों की खोज,
अभियान की शुरुआत पीएमएस डॉ. केएस धामी ने आशाओं के दल को दिखाई हरी झंडी
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की शनिवार को नैनीताल में शुरुआत हो चुकी है। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर- घर जाकर टीवी के मरीज को ट्रीटमेंट देंगे। इसी के साथ मरीजों के सैंपल लेने के साथ ही जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। आभियान की शुरुआत के लिए पीएमएस डॉ. केएस धामी ने शनिवार को आशाओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अभियान के लिए बीडी पांडे महिला अस्पताल में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने आशाओं को अभियान को लेकर जानकारी दी। साथ ही टीवी जांच के लिए बलगम के नमूने लेने का प्रशिक्षण भी दिया। सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर प्रमोद भट्ट ने बताया कि पांच चरणों में टीबी उन्मूलन के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। पहले चरण के लिए नैनीताल व रामनगर में अभियान की शुरुआत कर दी गई है।
अभियान के तहत नैनीताल में हरी नगर मार्शल कॉटेज स्टाफ हाउस अल्मा कॉटेज ब्रेसाइड क्षेत्र को चिन्हित कर लिया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. अनीता शर्मा, डॉ. वीके पुनेरा, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. राकेश रियाल, प्रमोद भट्ट, भूपेंद्र सिंह, कमलेश पछेती व योगेंद्र कार्की मौजूद थे।