बेतालघाट की किशोरी को मिले न्याय : दुम्का

भाजपा का बेटी बचाओ का नारा, महज़ दिखावा : दुम्का

गुंजन मेहरा

नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक में किशोरी को घर से अग़वा कर जंगल में बदहवास फेंक देने से आम आदमी पार्टी ने सख़्त नाराज़गी ज़ाहिर की है। इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने कहा है कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ का नारा ज़रूर देती है, लेकिन इनके पास महज़ नारों का पिटारा है। वास्तविकता से भाजपा का कोई सरोकार नहीं है। इनका ये नारा बेतालघाट घटना की जितनी निंदा की जाये कम है।भाजपा सरकार में लॉ एंड ऑर्डर की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।और धज्जियां उड़ानें वाले इन्हीं के अपने लोग हैं।

इसलिये दोषी खुलेआम घूम रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही जिससे साफ ज़ाहिर है, ये सरकार अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार है।

वहीं नगर अध्यक्ष नैनीताल शाकिर अली ने कहा कि बेतालघाट में हुई घटना की इसलिये लीपापोती हो रही है क्योंकि ये मामला रसूखदार लोगों से जुडा हुआ है, अगर ऐसा नहीं है तो इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है, राजस्व पुलिस जाँच करेगी या रेगुलर पुलिस इसपर भी कोई अधिकारी खुलकर बयान नहीं दे रहे हैं, वहीं पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल ने कहा है कि दोषियों को सत्ता की सम्पूर्ण शय मिल रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है, यदि पीड़ित किशोरी को उचित समय पर अच्छा इलाज और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर अनशन व आंदोलन करने को विवश होगी, जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की होगी, वहीं आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता व अधिवक्ता मो. खुर्शीद हुसैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी पीड़ित किशोरी के बेहतर इलाज के लिये प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *