दून के योग साधकों ने मनाया कोषाध्यक्ष योगेश मोहन जी जन्मदिन

गुरु जी ने दिया आशीर्वाद

देहरादून। आज प्रातः 6 बजे केशव रोड स्थित भारतीय योग संस्थान द्वारा निशुल्क संचालित योग केन्द्र में देहरादून के 90 वर्षीय योग गुरु श्री राधेश्याम जोशी के सानिध्य व आशीर्वाद के साथ दून के कोषाध्यक्ष योगेश मोहन अग्रवाल का जन्मदिन बड़े ही सुन्दर ढंग से सभी योग साधकों ने पुष्प भेंट कर मनाया और उनके स्वस्थ दीर्घायु जीवन  की कामना की गई।
उल्लेखनीय है कि योगेश मोहन अग्रवाल जी ने  योग केंद्र हेतु केशव रोड पर अपने निवास के प्रथम तल को समर्पित कर दिया है तथा वे अपने जन्मदिन पर ग्यारह हजार रुपए राजपुर रॉड स्थित एक गरीवों और अनाथ बच्चों के विद्यालय को हर वर्ष की भाँति देते हैं।
इससे पूर्व गाँधी पार्क योग केन्द्र के योग साधको सहित जिलाध्यक्ष सुधीर वर्मा, मन्त्री मोहन लाल, गुलशन, सोनी साहब, जैन साहब, मंजू, मनोज अग्रवाल, त्यागी जी, वरुण वर्मा एवं सुनील गुप्ता सहित तमाम साधकों ने नित्य की भाँति योग क्रियाएँ और प्राणायाम मुद्राएँ की। इस अवसर पर जनरलमर्चेंट्स एशोसिएशन के प्रधान विवेक अग्रवाल जी शीघ्र ही योग चेतना हेतु एक वृहद स्तर पर आयोजन कराए जाने की घोषणा भी की।
ज्ञात हो कि राजधानी दून में 37 योग केन्द्र वर्तमान में जगह जगह सुबह शाम निशुल्क संचालित हो रहे हैं और इस आपाधापी के युग में हजारों लोग योग से अपने शरीर की स्वस्थ रखने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। भारतीय योग संस्थान दिल्ली इस महत्वपूर्ण विशाल कार्य में निस्वार्थ भाव से लगा हुआ है और रेसके नेतृत्व में देश विदेशज में लांखों केंद्र संचालित हो रहे हैं जहाँ योग शिक्षकों के मार्गदर्शन में लोग सही प्रकार से योग क्रियाएं कर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। तथा अपने शरीर को निरोग रख पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *