(गुंजन मेहरा)
नैनीताल : नगर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल के एंट्री पॉइंट पर कोरोना की जांच में तेज कर दी है। वही सोमवार को तल्लीताल लेकब्रिज चुंगी में पर्यटको की स्क्रीनिंग के दौरान एक पर्यटक कोरोना संक्रमित पाया गया। पर्यटक को अभी टीआरसी में आइसोलेट कर दिया गया है।
बता दे कि नगर में क्रिसमस व थर्टीफस्ट के दौरान पर्यटको की भारी भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल में कोरोना की जांचों को बढ़ा दिया है जिसमे सोमवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक लेकब्रिज टोल चुंगी में लगभग 100 लीगो की स्क्रीनिग की गई। जिसमें शाम के समय रायपुर कानपुर निवासी पर्यटक जो कि गाड़ी संख्या पीबी 3 ए क्यू 6423 कार सवार पर्यटक की स्क्रीनिंग की गई। जिसमे उसकी शरीर का तापमान अधिक पाया गया। जिसके बाद उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया साथ ही उसके साथ आई तीन महिलाओं का भी टेस्ट किया गया। जिसमें महिलाओ की रिपोर्ट नेगिटिव और उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई।
राजकीय जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ के एस धामी ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि के बाद संक्रमित व्यक्ति को फिलहाल टीआरसी में आइसोलेट कर दिया गया है।